pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

17 Mar 2018

What is poke in facebook पर poke कैसे करते है ?

What is poke in facebook  पर  poke कैसे  करते  है 
What is poke in facebook  पर  poke कैसे  करते  है
What is poke in facebook  पर  poke कैसे  करते  है 


post by:-mahendra raiger 

Poke फेसबुक में एक तरह का फीचर होता है जिसे हम तब इस्तेमाल करते है जब हम किसी को याद कर रहे हो और फेसबुक में समय समय पर फीचरस में बदलाव होते रहते है लेकिन यह feature न केवल बहुत पहले से है जबकि इसके काम करने के तरीके में कोई खास बदलाव नहीं हुआ तो चलिए इस Poke in fb के बारे में हम कुछ और बात करते है |

Meaning of Poke–  इसका वैसे मतलब होता है किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना या इसे हम चुभोना या मुक्का मारना भी कह सकते है ऐसे में आप निम्न उदाहरणों के जरिये यह आसानी से समझ सकते है कि –

 ये कुछ बेसिक उदाहरण है | अगर आप यह नहीं जानते है कि कैसे किसी को पोक करना है तो नीचे इस बारे में भी अपन बात करते है –


नीचे एक प्रोफाइल है हमारे एक महानुभाव की मुझे जब भी इनसे कुछ कहना नहीं होता बस यूँ ही छेड़खानी करनी होती है मैं इस पोक feature का इस्तेमाल करता हूँ आप नीचे की इमेज में इसे समझ सकते है यह आप्शन खोलने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल को खोलें जिसे आप पोक करना चाहते है उसके बाद message के just आगे जो menu दिया है उस पर क्लिक करें और आपको वंहा poke feature नजर आ जायेगा जिसका उपयोग आप कर सकते है | 

 क्या महत्व है इस feature का – असल में कभी कभी हमे केवल किसी को याद दिलाना होता है कि हमे उन्हें याद कर रहे है और एक छोटी से पहल आपके कन्वर्सेशन की शुरुआत हो सकती है और साथ ही जब आप किसी को पोक करते है सामने वाले के पास एक notification चला जाता है और उसके पास आपके इस पोक का जवाब देने के लिए “poke back” का आप्शन होता है | जिसका उपयोग करते हुए वो आपके poke का जवाब दे सकते है |


 तो ये है Poke in facebook in hindi और अधिक रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़े और ईमेल से पोस्ट पाने के लिए आप हमसे फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है |


अगर दोस्तों आप  को  facebook  के  बारे  मैं और  जानकारी  चाहिये  तो comment  करके  पूछ  सकते है |

No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai