pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

3 Feb 2018

MYSQL INTRODUCTION TO SQL PART-4 IN HINDI

MYSQL INTRODUCTION TO SQL PART-4 IN HINDI
MYSQL INTRODUCTION TO SQL PART-4 IN HINDI
MYSQL INTRODUCTION TO SQL PART-4 IN HINDI


SQL (Structured Query Language) introduction

Introduction to SQL (Structured Query Language)
SQL का पूरा नाम Structured Query Language होता है। इसे "Language of databases" भी कहा जाता है। SQL का पहला version 1974 में आया था। ये तब हुआ था जब IBM company ने पहले relational database का demo बनाया था। 

SQL एक standard है लेकिन फिर भी अलग अलग vendors (Microsoft, Oracle) इसे अपने environment के according modify करके use करते है। इसके 2 कारण है। पहला कारण ये है की SQL का standard बहुत जटिल है और इसे पूरी तरह implement करना बहुत मुश्किल है। और इसका दूसरा कारण ये है की हर vendor को खुद के software को दूसरे software से अलग show करना होता है।

Features of SQL
SQL databases को create और manipulate करने के लिए एक standard है। SQL आपको data को manipulate करने की facility provide करती है। SQL किसी के भी द्वारा बहुत आसानी से सीखी जा सकती है। SQL बहुत सारे अलग अलग DBMS को support करती है जैसे की Oracle, MySQL, MS Access और MS SQL server आदि।     
  
Basic keywords in SQL 
SQL एक बहुत ही आसान language है। SQL सीखने के लिए आपको कोई programming experience होने की आवश्यकता नहीं है। SQL simple English language की तरह ही होती है। इसमें आप कुछ keywords यूज़ करते हुए statements लिखते है और database से interact करते है। ये किसी human से interact करने जैसा ही होता है बस आपको keywords का यूज़ पता होना चाहिए।

निचे कुछ basic keywords दिए जा रहे है जो आप जल्दी ही यूज़ करेंगे।

SELECTINSERTUPDATEDELETETRUNCATEDROPCREATE=
JOINALTERADD

No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai