pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

28 Jan 2018

Introduction to C++ Strings


Introduction to C++ Strings

 C++ Strings

C++ Strings


Strings characters की sequence होती है। आसान शब्दों में कहें तो जब अक्षरों को एक क्रम में लिखा जाता है तो string बनती है। उदाहरण के लिए Happy Republic Day एक string है। 

C++ में किसी अक्षर को store करने के लिए आप char type का variable create करते है। लेकिन strings को store करने के लिए C++ कोई भी built in data type provide नहीं करती है। 

हालाँकि आप char array के माध्यम से strings store कर सकते है लेकिन ये एक पुराना तरीका है जो C Language में यूज़ किया जा चूका है। साथ ही जब आप strings को char array के माध्यम से store करते है तो उन strings पर operations perform करना बहुत difficult हो जाता है। 

ऐसे में C++ आपको string class provide करती है जिससे आप strings को store भी कर सकते है और उन पर operations भी perform कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai