php क्या है ? हिन्दी मैं जानकारी (what is php )
php क्या है ? हिन्दी मैं जानकारी (what is php ) |
post by:-mahendra raiger
Learn PHP in Hindi
Introduction to PHP
PHP ( Hypertext Pre-processor) एक open source scripting लैंग्वेज है। Scripting language वो language होती है जो different applications को एक साथ जोड़ती है। उदाहरण के लिए Client (browser) और Server के बीच में PHP काम करती है। PHP एक server side scripting लैंग्वेज होती है। इसका मतलब ये हुआ की PHP code server पर execute होता है।
PHP server side scripting language क्यों है? ऐसा client को interactive webpages provide करने के लिए है। क्योंकि जब भी कोई website बनाता है तो उससे related database और दूसरी files server पर store की जाती है। यदि आप ऐसी website बनाना चाहते है जो server से continuously interact करती हुई client से भी interact करे तो आप PHP को यूज़ कर सकते है।
उदाहरण के लिए आप user से form के द्वारा login information input करवाते है। अब आप इस information को server पर store करना चाहते है तो ये काम आप PHP की मदद से कर सकते है। बाद में जब user आपकी website में login करें तो आप login details को server से confirm कर सकते है। ये सभी काम आप HTML के द्वारा नहीं कर सकते है।
PHP आज के ज्यादातर web servers को support करती है। PHP बहुत सारे databases को भी सपोर्ट करती है। PHP को यूज़ करते हुए databases से इंटरैक्ट करना बहुत आसान है।
PHP के द्वारा आप HTML page में computational programming कर सकते है। HTML के द्वारा आप किसी webpage में addition भी नहीं करवा सकते है। PHP आपको किसी programming language की capability provide करती है। PHP के द्वारा आप webpage में वो सब कर सकते है जो आप किसी programming language के द्वारा करते है।
ज्यादातर PHP का syntax C language से मिलता है। यदि आपने C language पढ़ रखी है तो आप आसानी से PHP को सिख सकते है। ये एक बहुत ही simple language है।
जहाँ जँहा भी आप अपने program में PHP को यूज़ करेंगे server side पर execute होने के बाद उसका result आपके webpage में PHP code को replace कर देता है और simple HTML के रूप में webpage पर show होता है। Webpage generate होने के बाद PHP का code client को शो नहीं होता है।
PHP का कोड टैग से end होता है। PHP tags के बारे में और आप आगे की tutorial PHP tags में जानेंगे।
PHP को यूज़ करते हुए आप 3 मुख्य काम कर सकते है -
Server side scripting - इसके लिए आपको एक PHP parser, वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र की जरुरत होती है। Command line scripting - इसके लिए आपको वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र की आवश्यकता नहीं होती है। Desktop applications - PHP के द्वारा आप desktop applications भी क्रिएट कर सकते है।
PHP के कुछ buzzwords नीचे दिए जा रहे है। इन keywords से आप PHP का quick idea लगा सकते है।
Open source - PHP आपको freely available है। इसका code publicly download के लिए internet पर उपलब्ध है। इसको आप अपने यूज़ के according modify कर सकते है। Scripting language - PHP एक scripting language है। Can be embedded into HTML - PHP को आसानी से HTML के साथ यूज़ किया जा सकता है। Generates HTML - Execute होने के बाद PHP code simple HTML के रूप में show हो जाता है। Server side - PHP server पर काम करती है। Can interact with databases - PHP के द्वारा आप databases के साथ interact कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai