एंड्राइड मोबाइल मैं वायरस है या नही कैसे जाने
एंड्राइड मोबाइल मैं वायरस है या नही कैसे जाने |
post by :-mahendra raiger
एंड्राइड स्मार्टफोन उपयोग में आसान होते हैं और इनके लिए ढेरों एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं। यही वजह है कि इस आॅपरेटिंग सिस्टम को उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। किंतु एक ओपेन सोर्स प्लेटफॉर्म होने की वजह से एंड्राइड स्मार्टफोन में वायरस का खतरा भी सबसे ज्यादा होता है।वायरस आने पर फोन में कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं और जिसे हम साधारण समस्या समझते हैं। किंतु बता दें कि वायरस आने पर आपके फोन का बर्ताव अजीब हो जाता है। अगर इन पर ध्यान दिया जाए तो आप वायरस आते ही फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। आगे हमने कुछ टिप्स की जानकारी दी है जिनके आधार पर आप पता कर सकते हैं कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं।
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai