https://youtu.be/fewYsrU3Cgg
Computer पर Passport size photo बनाने के लिए photoshop software का उपयोग किया जाता है। लेकिन सभी के पास computer available नहीं होता और है भी तो photoshop चलाना नहीं आता। ऐसे में हमें मजबूरन किसी फोटो स्टूडियो में जाकर फोटो निकलवाना पड़ता है। लेकिन इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि android mobile से passport size photo कैसे बना सकते है। ये बहुत आसान भी है और सस्ते भी। आप महज 5 रूपये में 6 पासपोर्ट साइज फोटो पा सकते हो। तो आपसे गुज़ारिश है कि mobile से passport photo बनाने का तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।
आज passport size photo हर जगह उपयोग किया जाता है। चाहे राशन कार्ड हो या मतदाता परिचय पत्र, students को फॉर्म भरना हो या किसी बेरोजगार को नौकरी के लिए Apply करना हो। इस फोटो की जरुरत हमेशा पड़ने वाली है। तो क्यों ना कम खर्चे में आप खुद इसे बनायें। चलिए जानते है कैसे ?
इसके लिए अपने android mobile में Passport ID Photo Maker Studio app download करना होगा। इसके बाद आप बहुत आसानी से बस कुछ ही समय में High Quality के passport size photo बना सकते हो। और किसी भी स्टूडियो में जाकर बहुत ही कम पैसे में प्रिंट करा सकते हो।
इस app से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये ? ये जानने से पहले आप इसे यहाँ से download कर लीजिये।
मुझे उम्मीद है आप इस एप्लीकेशन Download कर चुके होंगे। तो चलिये शुरू करते है और जानते है कि mobile के द्वारा passport size photo कैसे बनाते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको फोटो create करने की सभी स्टेप समझ गए होंगे। अब इसको print कराना है। इसके लिए पास की किसी भी फोटो स्टूडियो में जाइये। वहां से इसे प्रिंट करा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 5 रूपये लगेंगे। इस तरह हम केवल 5 रूपये में 4 या 6 passport size की photo प्राप्त कर सकते है। https://youtu.be/fewYsrU3Cgg
So friends इस तरह हम अपने android mobile से ही बहुत कम समय में passport size photo बना सकते है। और बहुत कम पैसे में इसे प्रिंट भी करा सकते है। इसको बनाने की जानकारी मैंने स्टेप by स्टेप देने की कोशिश किया है, फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai