pendrive को bootable केसे बनाते है पूरी जानकारी हिंदी मैं
Pendrive से Operating System Like Window XP Windows 7,8,10, Linux कैसे Install किया जाता है ! यह बहुत आसानी से किया जा सकता है इसके लिए आपको बस एक छोटा सा Software Download करना है ! Software का नाम है YUMI निम्न Link से आप इसे Download कर सकते है
यह software हमे सुविधा देता है सभी operating system को अपनी pendrive को bootable बनाने में वैसे और बहुत सारे तरीको से pendrive को bootable बनाया जा सकता है पर वो सभी software सिर्फ एक या दो ही operating system को bootable बनाने की सुविधा देंते है ! और सबसे अच्छी बात इसको अपने computer में install भी नहीं करना होता सिर्फ अपने computer में कही भी रख के काम में ले सकते है !
चलिए pendrive को bootable बनाने का एक Example देखते है !
> सबसे पहले अपनी Pendrive को अपने computer से connect करे !
> Software पे Double click करे
> I Agree button पे click करे




यह Bootable बनाने और ISO Image को pendrive में copy करने में थोडा समय लेगा
उसके बाद आपकी pendrive bootable बन जाएगी !
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai