pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

8 Jul 2017

HIGH Graphic के games केसे खेले low कम्प्युटर मैं using 3d analyzer software


HIGH Graphic के games केसे खेले low कम्प्युटर मैं using 3d analyzer software 

Image result for 3d analyzer software wallpaper
3d analyzer




Friends आज हम आपके लिए एक Interesting trick लेकर आए है |मेरा नाम महेंद्र है  Friends अगर आप अपने Computer में एक अच्छे Graphic Card के न होने के कारण High end Games को नही चला पा रहे है और आप इससे परेशान है तो अब आप अपने Computer में बिना किसी Graphic Card के High end Games खेल सकतें है | में जानता हूँ की आपमें से कई लोगों को Graphic Card Problem का सामना करना पड़ा होगा | और इन Games को चलाने के लिए आपको नए Laptop/Pc or Graphic Card की आवश्यकता होती है | पर अब परेशानी की कोई बात नही यहाँ नीचे दी गयी Method से आप उन Games को चला पाएंगे जिनको चलाने के लिए आपको Graphic Card की आवश्यकता होती है


(1).steup – Using 3D-Analyze

3D Analyze एक Powerful Application है जो आपको Direct X Based सभी Games जो की Graphic Card के द्वारा चलते है उन सभी Games को खेलने की अनुमति देता है | इसके साथ आप Efficiency को Optimize कर सकतें है | यह Programme Direct 3D को Support करता है | जिसके द्वारा आप अपने System को Optimize कर सकतें है और अब में आपको बताने जा रहा हूँ की कैसे आप 3D Analyze को Install और Configure कर सकते  है जिससे आप Games खेल सकें | बस इन दिए गए Steps को Follow करें |





सबसे पहले 3D Analyze को Download करें |
अब Download करने के बाद इसे Install करके Run करें |
अब नीचे दिए गए Option में Select करें फिर एक Windows Open होगी जिसमे आपको जिस Game को आप Run करना चाहते है, उसकी exe file को Select करें |
अब यहाँ आपको Different Graphic Card की Vendor Id और Device ID दिखाई देगी | इनमे से किसी एक को Select करें और फिर Vendor ID और Device ID को Left Side में दिए गए Column में Enter करें |
इसके बाद Run button पर Click करें और Games के मजे लें |

(2.)steup – Using SwiftShader
SwiftShader’s Modular एक Capable Architecture है जो Mutiple application Programming Interfaces को Support करता है जैसे की Direct X® 9.0 और Open GL®ES 2.0 ठीक इसी तरह के APIs का उपयोग Developers Games और Applications में करते हैं | Swiftshader Directly Android Applications में Integrated हो जाता है वो भी बिना Source Code में बदलाब किए | यह 3D Analyze के जैसा ही है |

सबसे पहले SwiftShader Download करें |
Download SwiftShader 3.0 For x86bits 
Download SwiftShader 3.0 For x64bits
अब SwiftShader Zip File को Extract करें |
अब Extracted Folder में से d3d9.dll File को Copy करें |
इसके बाद Game’s Directory में Copy किए गए d3d9.dll File को Paste कर दें |

बस अब Game की exe file पर Click करें जहाँ आपने d3d9.dll File Paste की थी | और Game के मजें लें |

No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai