pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

30 Mar 2017

20 दिन मैं अपना पेन कार्ड तैयार करे

20 दिन मैं अपना पेन कार्ड तैयार करे


emitra pan card –  ईमित्र कीओस्क अब केवल बिजली पानी के बिल भरने जैसी सुविधाओं के सेण्टर नहीं रह गया है क्योंकि बहुत अधिक संख्या में सरकारी विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवायों को ईमित्र केन्द्रों पर उपलब्ध करवा दिया गया है और यह सिलसिला लगातार अभी भी जारी है ।
इनमे से दी जाने वाली मुख्य सेवाएँ जो हाल ही में शुरू हुई है वो निम्न है
PAN CARD के लिए आवेदन
AADHAR CARD के लिए आवेदन
BHAMASHAH CARD के लिए आवेदन
ईमित्र केंदर पर उपलब्ध सारी सेवाओं की जानकारी के लिए आप यंहा क्लिक करें
इसका मतलब है आप अगर यह नहीं जानते है कि pan card को ऑनलाइन कैसे apply करें तो आप पूरे राजस्थान के किसी भी नजदीकी ईमित्र केंद्र पर अपने pan कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन pan card कैसे apply करें यह जानने के लिए यंहा क्लिक कर सकते है ।
शुल्क – pan card के लिए ईमित्र पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा ली जाने वाली राशी 96 रूपये है उसके अलावा कीओस्क के जितने चार्जेज है उसके अनुसार आप उसे भुगतान कर आपना आवेदन कर सकते है ।
ईमित्र कीओस्क संचालको के लिए निर्देश –
कीओस्क द्वारा भरे गये फार्म की जाँच करने के बाद कि वो सही तरीके से भरा गया है या नहीं इसके बाद आपको कस्टमर के लिए टोकन नंबर के लिए भुगतान करना है जो आप ईमित्र के ऑफिसियल portal के द्वारा करते है ।
उसके बाद (http://www.myutiitsl.com/EMITRAPAN/ ) पर जाकर अपनी कीओस्क id से लॉग इन करें जैसे आप आमतौर पर करते आये है ।
tokens नाम से एक मेनू दिया होगा आप वंहा पर क्लिक करें ।
सूची में से आवेदक का टोकन नंबर सेलेक्ट कर आवेदन को खोले ।
आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फार्म को भरे और उसके बाद फोटो और सम्बन्धित दस्तावेज जो है वो upload करें ।
आवेदन के सफलता पूर्वक submit हो जाने के बाद आपको जो रसीद बनती है उसे आवेदक को उसकी पावती के रूप में उपलब्ध करवानी होती है ।
उसके बाद अपने LSP के निर्देशानुसार बैच रिपोर्ट को बनाकर अपने LSP को भेज दे
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें ।हमारी website से इस तरह की जानकारियां पाने के लिए हमारी वैबसाइट से जुड़े रहे;


No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai