pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

28 Jan 2018

Introduction to C++ functions


Introduction to C++ functions

C++ functions

C++ functions

 

एक function कुछ programming statements का group होता है। ये statements एक particular task perform करते है जैसे की addition या फिर area calculate करना आदि। हर function का unique नाम होता है। इस नाम के द्वारा आप function को program में कँही भी यूज़ कर सकते है। इसे function को call करना कहते है।
Functions को यूज़ करने से आपको program में एक ही code को बार बार लिखने की आवश्यकता नहीं होती है। आप एक function create कर सकते है और उसे program में कँही भी यूज़ कर सकते है। Functions को यूज़ करने से आपका program ज्यादा readable बन जाता है जिसे आसानी से debug किया जा सकता है।

C++ में 2 प्रकार के functions पाए जाते है।
Built in functions - ये वे functions होते है जो C++ आपको पहले से libraries के द्वारा provide करती है।   User defined functions - ये वे functions होते है जो programmers खुद create करते है। सबसे common user defined function main() होता है। इसके बारे में निचे दिया जा रहा है। 


main() function 

main() function आपके program का starting point होता है। C Language में main() function का return type नहीं specify किया जाता है लेकिन C++ में main() function integer return करता है। इसलिए C++ में आप main() function का return type देते है। इसका उदाहरण निचे दिया जा रहा है।   
  

int main() 

जब भी किसी function का return type define किया जाता है तो function एक value return करता है। इसलिए आप main() function के अंत में return zero statement define करते है। इसका उदाहरण निचे दिया जा रहा है।
  
 return 0;
              

1 comment:

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai