MYSQL PART-8 IN HINDI
MYSQL PART-8 IN HINDI |
Select, from, where & order by
MySQL SELECT statement
MySQL में SELECT statement data retrieve करने के लिए यूज़ किया जाता है। ये statement database table में से एक या एक से अधिक columns को select करता है और उसे user को show करता है। SELECT statement सबसे अधिक यूज़ होने वाला DML (Data Manipulation Language) statement होता है।
जब भी आपको database की किसी भी table के data को देखने की जरुरत होगी आप हमेशा SELECT statement यूज़ करेंगे। इस statement के साथ और भी clauses यूज़ किये जाते है जिनके बारे में आपको आगे बताया जायेगा। आइये अब SELECT statement के basic syntax के बारे में जानने का प्रयास करते है।
mysql > SELECT <options(* etc)>/<column-names> FROM table-name <options(ORDER BY etc)>
SELECT statement का syntax बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप SELECT statement define करते है। इसके बाद आपके पास 2 choices होते है या तो आप कोई option define कर सकते है जैसे की * (all) या फिर आप जिन columns को show करना चाहते है उनका नाम define कर सकते है।
* (all)
Option यहाँ पर ज्यादातर * होता है जो की complete table को show करने के लिए यूज़ किया जाता है। इस symbol का मतलब all होता है और जब आप इसे यूज़ करते है तो आपकी पूरी table show हो जाती है। ये complete data को point करता है।
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai