MYSQL PART-14 IN HINDI
MYSQL PART-14 IN HINDI |
Prepared Statements
Introduction to MySQL prepared statements
एक prepared statement ऐसे SQL statement को define करने के लिए यूज़ किया जाता है जिसे बाद में execute किया जा सकता है। Prepared statements ऐसी situations में useful होते है जब आप बहुत सी ऐसी queries execute करना चाहते है जिनमें सिर्फ थोड़ा सा ही difference हो।
उदाहरण के लिए आप एक statement prepare कर सकते है जिसे बाद में कई बार अलग अलग values के साथ execute कर सकते है।
एक prepared statement सिर्फ एक ही बार parse किया जाता है। एक बार parse होने के बाद इसे कितनी भी बार execute किया जा सकता है। इसी वजह से prepared statements की performance normal queries से improved होती है क्योंकि इन्हें बार बार parse करने में time waste नहीं होता है।
जब भी prepared statement execute होता है तो बहुत कम changes के साथ client और server के बीच interaction होता है इससे MySQL server पर load भी कम हो जाता है।
Prepared statements आपके database को SQL injection attacks से security भी provide करते है।
MySQL में आप हर तरह के statement को prepare नहीं कर सकते है। जिन SQL statements को आप prepare कर सकते है उनकी list निचे दी जा रही है।
SELECTINSERTUPDATEDELETECREATE TABLESET, DO & SHOW
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai