MYSQL PART-10 IN HINDI
MYSQL PART-10 IN HINDI
SQL expressions & functions
Introduction to SQL Expression
SQL expressions किसी भी स्टेटमेंट में वो part होते है जो values को आपस में compare करते है। Expressions arithmetic calculation भी perform करते है। MySQL में expressions अधिकतर WHERE clause के साथ यूज़ होते है। Statement execute होने पर इस expression के base पर सभी rows को compare किया जाता है।
उदाहरण के लिए निचे दिए गए statement को देखिये।
mysql > select Name from Employee where Id=101;
ऊपर दिए गए statement में Id=101 expression define किया गया है। इस statement के execute होने पर Employee table की सभी rows Id column की इस 101 value के लिए compare की जाती है। Expression के true होने पर result show हो जाता है।
कोई भी expression 3 elements से मिलकर बना होता है।
Variable - MySQL के संदर्भ में variable किसी column का नाम होता है। Value - ये columns की values होती है। Operator - सभी प्रकार के operators जैसे की arithmetic, boolean, logical, relational आदि।
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai