ईमित्र कीओस्क कैसे लें -how to get e mitra agency हिंदी मैं जानकारी
hello दोस्तों अगर आप भी अपना खुद का ई -मित्र खोलना चाहते है तो हमारे सात जुड़े रहे Get e mitra agency – ईमित्र राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक एकीकृत online initiative है जिसका उद्देश्य है राजस्थान से सभी सरकारी विभागों से जुडी सेवायों को किसी एक कीओस्क के जरिये आम जनता को उपलब्ध करवाना | शुरू ने जब ये सेवा शुरू की गयी थी इसमें इतनी अधिक सेवाये नहीं थी इसलिए यह एक useful project साबित नहीं हो रहा था लेकिन उसके बाद हैरानी जनक संख्या में बहुत सी सेवायों को ईमित्र से जोड़ दिया गया जिसमे शामिल है |
- बिजली के बिल
- पानी के बिल
- भामाशाह कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- विभिन्न परीक्षायों से जुडी फीस भी भरी जा सकती है
- मूल निवास /जाति प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन आदि
और भी बहुत सारी सेवाएँ है जिनको आप ईमित्र कीओस्क से प्राप्त कर सकते है इसलिए ये एक अच्छा आदनी का source भी बन सकता है |
कैसे करें ईमित्र के लिए आवेदन – चूँकि लोग अब इसमें रूचि दिखाने लगे है इसलिए बहुत सारे दलाल और कमिशनखोर जो है वो दावा करते है कि वो लोग भी कंपनी में काम करते है जबकि ऐसा नहीं है | हर जिले और तहसील स्तर पर ईमित्र सेंटर देने वाली कंपनियों ने अपने अपने प्रितिनिधि (BC) रखे है तो आप उनसे सीधे संपर्क कर सकते है उन्हें सीधेकॉल आकर सकते है |
अगर आप अपने जिले के BC के लिए contact करना चाहते है तो इसके लिए आप ईमित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और जिस जिले से आप belong करते है वो जिला सेलेक्ट करें |
उसके बाद एक जगह आपको More about your District लिखा हुआ दिखाई देगा वंहा पर LSP सेलेक्ट करें |
आपको आपके जिले में काम करने वाली companies के BC के मोबाइल नंबर मिल जायेंगे उन्हें कॉल करें | मेरी रिसर्च के अनुसार वक्रांगी और वीरमति एवम CMS अच्छी companies है लेकिन आप अपने विवेक के अनुसार चयन कर आवेदन करें |
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करे और इस post को शेयर करे ..
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai