Traffic Exchanger Program होता क्या है
Traffic Exchange Program एक एसा method है जिसके ज़रिये आप बहुत सा free traffic अपने blog पर ला सकते हैं, वो भी बिना कुछ मेहनत करके.
जैसे आप traffic exchange use करेंगे वेसे ही बहुत से ब्लॉगर भी इस्तेमाल कर रहे होंगे. जिसकी वजह से एक बहुत बड़ा network तैयार हो जाता है. उस बड़े network में जितने भी blogs होंगे वो एक दुसरे के thorugh traffic increase करते हैं. में आपको simple steps में बताता हूँ:
सबसे पहले आप sign up करेंगे free traffic exchanger के लिए.
उसके बाद आपको कुछ points earn करने होते हैं, जो की दुसरे blogs open करके ही मिलते हैं.
जो points earn होंगे, वो आपका traffic बढानें के लिए use किये जायेंगे.
जब आपके points खत्म हो जायेंगे, आपको फिर दोबारा उन्हें earn करना पड़ेगा.
ये ऊपर दिया हुआ process बार – बार चलता रहता है और आप दुसरे blogs के view बढ़ाते हैं, और दुसरे लोग आपके blog के view. आसान शब्दों में कहूँ तो आप एक एसे program का हिस्सा बन जाते हैं जिसमें आपको views के बदले views मिलेंगे.
क्या Traffic Exchanger Program Adsense के लिए safe है ?
कुछ और reasons traffic exchanger ना इस्तेमाल करने के
Free Traffic Exchanger नही use करने के और भी कई reasons है जो आपको अभी बताऊंगा, परन्तु उससे पहले आपको ये भी बता दूँ की बहुत से program अपने clients को offer देते हैं, की आप इतने लोगों को invite करें और free points पाएं. उन लोगों से कहना चाहता हूँ की अपने साथ साथ दुसरे नये bloggers को भी इन्ह free programs में ना खींचे. क्यूंकि नये bloggers जल्दी ही एसे programs के झांसे में फंस जाते हैं.
ये रहे बाकि reasons traffic exchanger ना use करने के –
आपको free views तो मिल जायेंगे पर आपको परमानेंट readers नही मिल पाएंगे. जो लोग आपके blog पे विजिट करेंगे वो सिर्फ view करके cancel कर देंगे, जिसकी वजह से original readers पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. जो लोग traffic exchanger के thorugh आएंगे उन्हें आपके article पड़ने में भी कोई interest नही होगा. उन्हें फर्क नही पड़ता की अपने क्या post किया है. वो आपकी मेहनत को नजरंदाज़ कर देंगे, जो की एक बहुत बड़ी बात होती है blogger के लिए.
Bounce Rate के बारे में तो आपको पता ही होगा की visitor कितनी देर तक आपके blog पे रहा. अगर वो थोड़ी देर तक रहेगा तो आपका बाउंस रेट बढेगा, जो की किसी भी प्रोफेशनल blogger के लिए अछी बात नहीं. Bounce rate ज्यादा होने की वजह से आपके blog की ranking में भी फर्क पड़ सकता है. traffic exchanger के through आया हुआ reader आपके blog को कुछ हि सेकंड में छोड़ के दुसरे blog पे चला जायेगा बिना कोई पेज ओपन किये
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai