pc tricks and tips in hindi

कम्प्युटर ट्रिक्स ,विंडोज, हैकिंंग , wordpress, ब्लॉगर, free wap भी बहुत सारी जानकारिया इन हिन्दीdevelopmaint course in हिन्दी java,java script,html,jqury, php , full course in हिन्दी android tricks,

7 Oct 2017

3 best software जो आप के कम्प्युटर की कोई भी फ़ाइल को fast copy करे

3 best  software जो आप के कम्प्युटर की कोई भी फ़ाइल को fast copy  करे
1) TeraCopy:

TeraCopy निजी इस्तेमाल के लिए मुक्त है और इसे अधिकतम संभव गति से फाइल कॉपी और मुव करने के लिए बनाया गया है| सीक टाइम को कम करने के लिए TeraCopy बफ़र्स को डायनामिकली एडजस्ट करता है|

कॉपी करते समय TeraCopy ऑटोमेटिक एरर चेक करता है ओर कॉपी प्रोसेस के दौरान बैड फाइलों को स्‍कीप करता है और उन्‍हे ट्रांसफर के बाद दिखाता है, ताकि उप पर आप ध्‍यान दे सकें| आप एक क्‍लीक से कॉपी प्रोसेस को किसी भी समय स्‍टॉप और स्‍टार्ट कर सकते है| TeraCopy विंडोज विस्टा, 7, 8, 8.1 और 10 सहित विंडोज के सभी वर्जन को सपोर्ट करता है|
इस प्रोग्राम का उपयोग बहुत आसान है –


  1. जो फाइल या फोल्‍डर कॉपी या मूव करना चाहते हैं उसपर राइट क्लिक करें
  2. Copy/Move बटन पर क्लिक करें।
  3. अब डेस्टिनैशन के लिए ब्राउज करें|
  4. और प्रोसेस ऑटोमेटिक शुरू हो जाएगी|
  5. दुसरी मेथड में पहले TeraCopy को ओपन करें ओर कॉपी करने के लिए फाइल्‍स या फोल्‍डर को TeraCopy में ड्रैग करें|
TeraCopy को आप विंडोज के लिए डिफॉल्ट प्रोग्राम बना सकते है, इसके लिए मेनू से Preference में जांए ओर Use TeraCopy as default copy handler चेक बॉक्‍स को सिलेक्‍ट करें|




2) FastCopy:

FastCopy मुक्त, सरल, हलका लेकिन फिर भी बहुत ही एफिशिएंट सॉफ्टवेयर है, जो फाइल को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जलद गति सें कॉपी या मूव करता है| अगर आप बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को ट्रांसफर कर रहे हैं, तो FastCopy आपका निश्चित रूप से समय की बचत करेगा।
आप इसे अपने युएसबी ड्राइव में भी इंस्‍टाल करते हैं, लेकिन इसके लिए आपको FastCopy.exe और FastCopy.chm इन दोनो फाइलों को युएसबी ड्राइव में कॉपी करना होगा| इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, आप बिना इंस्‍टॉल किए इसे सीधे FastCopy.exe क्लिक करके रन कर सकते है|
कॉपी करने के लिए, सोर्स और डेस्टिनेशन को सिलेक्‍ट करें या फाइल को सोर्स और डेस्टिनेशन पर ड्रैग और ड्रॉप करें और प्रोसेस को शुरू करने के‍ लिए Execute बटन क्लिक करें| इसके साथ ही यह कुल फ़ाइलें, कुल समय और ट्रांसफर रेट जैसी बहुत उपयोगी जानकारी भी दिखाता है|


3) अल्ट्रा फोटोकॉपी:

Ultracopier यह भी मुक्त और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसमें प्‍ले/ पॉज़, स्‍पीड लिमिट, ऑन एरर रिज़ूम, एरर/को‍लिजन मैनेजमेंट जैसे कई एक्साइटिंग फिचर्स है| Ultracopier में पोस्‍ट कॉपी एक्‍शन को स्पेसिफाय करना भी संभव है और किसी डिसकनेक्‍टेड युएसबी ड्राइव की कॉपी प्रोसेस को फिर से शुरू कर सकते है|
Copy Management टैब में आप auto start the copy, copy the rights of files, और write with thread जैसे कई ऑप्शंस को एनेबल कर सकते है| इसके साथ ही इसमें आप अधिकतम गति स्‍पेसिफाय कर सकते है|
Ultracopier को कई प्‍लगइन और स्‍कीन से कस्टमाइज़ कर सकते है और यह कई भाषाओं में उपलब्ध है। यह विंडोज, मैक और लिनक्स सहित मल्‍टी-प्लेटफार्मों पर चलाता है।
कॉपी शूरू करने के लिए आपको इनपुट और उनटपुट डिरेक्‍टरी को डिफाइन करना होता है| इसे शुरे होने के बाद, आप वर्तमान में कॉपी होने वाले फोल्‍डर या फाइल के पूरी साइज को देख सकते है|

No comments:

Post a Comment

Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai