How to Fix Bad Sector In Hindi tricks
कभी-कभी हमारी Hard Disk में Bad Sector की समस्या आ जाती है उसको जैसे ठीक किया जाए यह हम इस Tips में जानेगें Hard Drive को Scan करने के लिए हमारे Windows 7, Windows 8, 8.1, Windows 10, में Tools काम में लिए जाते है और Bad Sector को Repair किए जाते है.यह कैसे होता है आइये जानते है सबसे पहले – Start Button पर Click करे या My Computer को खोले और जिस भी Drive को Scan करना है उसपे Right Click करे और Properties को चुने ! Tools Tab को Select करे
Tools tab में आपको Error checking Option दिखाई देगा आपको Check Button पर Click करना है यदि यह Administrator के Password आपसे पूछता है तो Password Enter करे इसके बाद आपके सामने निम्न Box खुलेगा यहां आपको Scan Drive Button पर Click करना है
इसके बाद यह Tool आपके Drive को Scan करना शुरु कर देगा और अपने आप सभी Bad Sector को Repair कर देगा.इस तरह आप एक-एक करके अपनी Hard Disk की सभी Drive को Scan करे और Bad Sector को Repair करे !Note :- यदि आप Third Party Software की मदद से Scan करना चाहते है तो यह भी आपके लिए उपयोग साबित होगा यह आपको यह बता देगा की कहा और कितने Bad Sector आपके Drive में है ! Hard Disk Bad Sector Scanning Software या Tool को Download करने के लिए नीचे दिए Link पर जाए और उसे Download करके अपने Computer में Install करे
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai