what is meaning of blog in hindi -आज के आधुनिक युग में बहुत कम लोग होंगे जो इंटरनेट का यूज नहीं करते है और अधिकतर हम इंटरनेट का यूज जानकारियों हासिल करने के लिए करते है और फ़ोन इंटरनेट में हो रहे लगातार सुधारो के बाद इंटरनेट की गति और ट्रैफिक में काफी बढ़ोतरी हुई है । स्मार्टफोन के मिडिल क्लास बजट में उपलब्ध होने का कारण अधिकतर लोगो ने अपने पुराने फ़ोन्स को रिप्लेस कर दिया है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और हम अनेक वेबसाइट पर विजिट करते है जो कि तरह तरह की जानकारियों से भरी होती है कुछ म्यूजिक की साइट्स और कुछ जैसे ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट और कुछ वेबसाइट केवल किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी लिए होती है । लगभग हर क्षेत्र से जुडी जानकारी और सेवाएं इंटरनेट पर मौजूद है ।
इसी इंटरनेट के क्षेत्र में ब्लॉग एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने आम जन को भी इंटरनेट की दुनिया में योगदान देने के लिए आकर्षित किया है अगर सरल शब्दों में कहें तो ” ब्लॉग एक ऐसा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो हमे सरलतम तरीके से विजुअल एडिटर की मदद से वेब पेज बनाने की आजादी देता है |” और एक सरल ब्लॉग बनाने के लिए हमे बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है और न ही हमे किसी किस्म का भुगतान करना होता है केवल थोड़ी सी जानकारी से हम एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है । ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है खासकर तब जब आप किसी विषय विशेष के बारे में अच्छी जानकारी रखते है और लोगो से उसे साझा करना चाहते है तो ब्लॉग आपके लिए बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है जानकारियों को साझा करने का
- WordPress
- Blogger
- Tumblr
- Medium
- Svbtle
- Quora
- Postach.io
- Google+
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai