फोटोशॉप में किसी का भी फेस कैसे बदले
फोटोशॉप के मदद से आप किसी भी पर्सन का फेस बहुत ही आसानी से बदल सकते है लेकिन इसके लिए भी कुछ टिप्स है जिसे फॉलो करना बहुत ही जरूर होता है, अगर आप किसी का फेस बदलना चाहते है तो जो दूसरे फेस उसकी जगह लगाएंगे वो फेस भी उसी डायरेक्शन में होना चाहिए जिस डायरेक्शन में आपका पहला फेस है
मानलो एक फोटो में फेस ऊपर की तरफ देख रहा है और दूसरी फोटो में नीचे की तरफ तो वो फेस आप नहीं बदल सकते , मैं आज आपको इसके बारे बेसिक बताऊँगा , अचे से एडिटिंग के लिए आपको प्रैक्टिस करनी पड़ेगी, इसके बारे में ज्यादा जान ने के लिए चली ये देखिये कैसे करते है ये सब .
- फोटोशो में दोनों फोटो को डेल , जिसका फेस लगा है वो layer सबसे ऊपर होनी चाहिए
- अब layer Section में से जिस फेस को लगाना है उसकी opacity कम करे
- Ctrl+ T दबा कर दोनों फोटो का साइज एक जैसे करे और दोनों फोटो के आँख नाक और होठ मिलाने की कोसिस करे.
![Related image](https://i2.wp.com/digital-photography-school.com/wp-content/uploads/2011/11/Photoshop_replace_a_face_step1.jpg?resize=568&ssl=1)
- आँख नक् .. सेट होने के बाद opacity दुबारा 100% करे
- अब इसी लेयर पर layer mask लगाये
- लेयर मास्क लगा कर brush सेलेक्ट करे और फेस के बहार का एरिया हाईड कर दे लेकिन Brush opacity भी कम करके इस्तेमाल करे ताकि दोनों फोटो अचे से मिक्स हो जाये .
- अगर आपके दोनों फोटो के कलर और ब्राइटनेस में दिक्कत आ रही है तो layer section में से आप लेयर पर curves effect लगा कर इसे सेट कर सकते है
![फोटोशॉप में किसी का भी फेस कैसे बदले](https://hindigyanbook.s3.amazonaws.com/wp-content/uploads/2016/04/Photoshop-Me-Kisi-Ka-Bhi-Face-Kaise-Badale-2.jpg)
अगर आप इसे विडियो के द्वारा सीखना चाहते है तो निचे हिंदी वीडियो tutorial का डाउनलोड लिंक से आप वीडियो डाउनलोड करके भी देख सकते है.
उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी , अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे
No comments:
Post a Comment
Aap Hame Comment Kar Sakte Hai Aap Ka Hamari Blog Main Suwagat Hai